Wednesday, May 30, 2018

*जनता से छलावा😲: पेट्रोल-डीजल ⛽️ सिर्फ एक पैसे 👆 सस्ता, सुबह कम किए थे 60 पैसे 🤑*

*जनता से छलावा😲: पेट्रोल-डीजल ⛽️ सिर्फ एक पैसे 👆 सस्ता, सुबह कम किए थे 60 पैसे 🤑*

एक दिन में ही पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के बाद कुछ घंटों में ही वापस बढ़ाकर पेट्रोलियम कंपनियां जनता के साथ छलावा कर रही है। तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल 60 पैसे सस्ता कर दिया, लेकिन कुछ देर पहले 59 पैसे बढ़ा दिए। यानि पेट्रोल-डीजल पर जनता को सिर्फ एक पैसे की राहत मिली। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 42 पैसे है। जबकि सुबह एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर थी।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बयान जारी कर सफाई दी है। आईओसी ने कहा है कि गलत टाईपिंग की वजह से पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे सस्ता हो गया था। इस गलती को अब सुधार लिया गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपए 83 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 47 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था।

अब दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 42 पैसे, कोलकाता में 81 रुपए 05 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 23 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकि कल दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 43 पैसे, कोलकाता में 81 रुपए 06 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 24 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। यानि अब जो दरें हैं और कल जो दरें थी, उनमें सिर्फ एक पैसे की कमी का अंतर है।


No comments:

Post a Comment

*Self-Styled 🙏Godman ‘Daati Maharaj’ Arrested⛓ for Raping😳 Disciple*

*Self-Styled 🙏Godman ‘Daati Maharaj’ Arrested⛓ for Raping😳 Disciple* In another shocking incident involving self-styled godman, a De...