*उपचुनाव 🗳 के लिए मतदान 👆 सम्पन्न, ईवीएम की खराबी पर गरमाई🤜 सियासत*
ईवीएम में खराबी की तमाम शिकायतों के बाद कैराना सहित चार संसदीय सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव संपन्न हो गए हैं। कैराना के अलावा महाराष्ट्र में भंडारा-गोंडिया और पालघर तथा नगालैंड संसदीय सीट पर मतदान हुआ। विधानसभा उपचुनाव महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में मतदान हुअा। वोटों की गिनती 31 मई को होगी।
भीषण गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की खराबी का कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव पर खासा असर पड़ा। करीब 200 स्थानों पर वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायतें मिलीं जिससे मतदान देर से शुरू हुआ। सहारनपुर के काजीपुरा और शुक्रताल में शाम तक मतदान शुरू नहीं हो सका।
कैराना के भूरा गांव में मतदाता की पहचान पर हुए विवाद के बाद ग्रामीणों ने बवाल कर दिया। मतदान अधिकारी नीटू कुमार से मारपीट की और पुलिस ने लाठियां फटकारी तो लोगों ने पथराव कर दिया। वाहनों में तोड़फोड़ की गई। शाम पांच बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 49.16 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 57.31 फीसदी वोटिंग हुई। पुलिस ने बिना चुनाव आयोग की परमिशन के घूम रहे सपा के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को हिरासत में लिया है और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली।
महाराष्ट्र के पालघरमें 46.50 प्रतिशत और भंडारा-गोंदिया में 38.65 फीसदी मतदान हुआ। उपचुनाव में कुल 4500 ईवीएम और वीवीपीएटी लगाई गई थीं, जिसमें से 10 फीसदी यानि करीब 450 वीवीपीएटी में खराबी आई। वीवीपीएटी और ईवीएम में गड़बड़ी के चलते विपक्ष ने दिनभर बवाल मचाया। इन स्थानों पर विपक्ष ने पुन: मतदान की मांग की।
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक पालघर और भंडारा-गोंदिया में वीवीपीएटी की खराबी की शिकायतें मिली लेकिन, ज्यादातर वीवीपीएटी खराबी की शिकायत भंडारा-गोंदिया में रही। विपक्ष ने सभी 450 केंद्रों पर पुन: चुनाव कराने की मांग की। जिसे नामंजूर कर दिया गया।
पालघर और भंडारा-गोंदिया में ईवीएम और वीवीपीएटी में खराबी पर विपक्ष ने भाजपा की खिंचाई की। पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24-परगना जिले की महेशतला विधानसीट पर हुए उपचुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान की खबर है।
ईवीएम में खराबी की तमाम शिकायतों के बाद कैराना सहित चार संसदीय सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव संपन्न हो गए हैं। कैराना के अलावा महाराष्ट्र में भंडारा-गोंडिया और पालघर तथा नगालैंड संसदीय सीट पर मतदान हुआ। विधानसभा उपचुनाव महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में मतदान हुअा। वोटों की गिनती 31 मई को होगी।
भीषण गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की खराबी का कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव पर खासा असर पड़ा। करीब 200 स्थानों पर वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायतें मिलीं जिससे मतदान देर से शुरू हुआ। सहारनपुर के काजीपुरा और शुक्रताल में शाम तक मतदान शुरू नहीं हो सका।
कैराना के भूरा गांव में मतदाता की पहचान पर हुए विवाद के बाद ग्रामीणों ने बवाल कर दिया। मतदान अधिकारी नीटू कुमार से मारपीट की और पुलिस ने लाठियां फटकारी तो लोगों ने पथराव कर दिया। वाहनों में तोड़फोड़ की गई। शाम पांच बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 49.16 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 57.31 फीसदी वोटिंग हुई। पुलिस ने बिना चुनाव आयोग की परमिशन के घूम रहे सपा के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को हिरासत में लिया है और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली।
महाराष्ट्र के पालघरमें 46.50 प्रतिशत और भंडारा-गोंदिया में 38.65 फीसदी मतदान हुआ। उपचुनाव में कुल 4500 ईवीएम और वीवीपीएटी लगाई गई थीं, जिसमें से 10 फीसदी यानि करीब 450 वीवीपीएटी में खराबी आई। वीवीपीएटी और ईवीएम में गड़बड़ी के चलते विपक्ष ने दिनभर बवाल मचाया। इन स्थानों पर विपक्ष ने पुन: मतदान की मांग की।
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक पालघर और भंडारा-गोंदिया में वीवीपीएटी की खराबी की शिकायतें मिली लेकिन, ज्यादातर वीवीपीएटी खराबी की शिकायत भंडारा-गोंदिया में रही। विपक्ष ने सभी 450 केंद्रों पर पुन: चुनाव कराने की मांग की। जिसे नामंजूर कर दिया गया।
पालघर और भंडारा-गोंदिया में ईवीएम और वीवीपीएटी में खराबी पर विपक्ष ने भाजपा की खिंचाई की। पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24-परगना जिले की महेशतला विधानसीट पर हुए उपचुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान की खबर है।
No comments:
Post a Comment